Bihar Teacher News : बिहार में BPSC पास अब इन शिक्षकों की जाएगा नौकरी? शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Teacher News : बिहार में जब से शिक्षा विभाग में के के पाठक (KK PATHAK) ने कदम रखा है तब से अलग-अलग आदेश से हड़कंप मच रहा है। ताजा मामला औरंगाबाद से सामने आया है। जहां पर उच्च न्यायालय के आदेश पर TRE-1 और TRE-2 के तहत बहस हुई बिहार के बाहर के शिक्षकों की नौकरी खतरे में आ गई है। इससे संबंधित एक पत्र सोमवार को औरंगाबाद डीपीओ स्थान के ओर से जारी किया गया है।

Bihar Teacher News : जारी किए गए लिस्ट में औरंगाबाद के 10 शिक्षक हैं शामिल

इस पत्र में औरंगाबाद जिले के 10 शिक्षक शामिल हैं जो आरोग्य मानते हुए नौकरी से मुक्त करने का निर्देश जारी कर दिए गए है। इन शिक्षकों के गणित विज्ञान के दो, सामाजिक विज्ञान के तीन, अंग्रेजी के दो, हिंदी और अंग्रेजी के एक-एक शिक्षक शामिल हैं इन सारे शिक्षकों के नंबर 90 में से कम है।

वैसे विद्यालय अध्यापक जो दूसरे राज्य से हैं और उनके CTET में 60% से कम अंक है उनको निकालने की तैयारी शिक्षा विभाग शुरू कर दिया है।

Also Read : – Bihar Teacher Recruitment : पटना हाई कोर्ट ने बिहार शिक्षक भर्ती TRE-3 पर लगाई रोक।

विद्यालय अध्यापक के लिए आपकी योग्यता समुचित नहीं

जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पत्रांक 3695, दिनांक 20/5/2024 को जारी किए गए पत्र में कहा गया कि सभी शिक्षकों की नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या 27 /2023 के आलोक में हुई है। लेकिन उनके द्वारा उप स्थापित शैक्षणिक पेरिस शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के अवलोकन से यह स्पष्ट हुआ है कि उनकी योग्यता विद्यालय अध्यापक के लिए समुचित नहीं है ऐसी स्थिति में उनकी नियुक्ति रद्द होगी।

वही बताया जा रहा है कि इससे संबंधित एक आदेश हाईकोर्ट के तरफ से जारी किए गए हैं जिसमें बताया गया है कि बिहार के बाहर से जितने भी अभ्यर्थी शिक्षक हैं उनका पात्रता परीक्षा में 5% का छूट दे नहीं होगा। उक्त आलोक में उनकी शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्राप्तांक 60% कम होने पर होकर उनके उम्मीदवार निरस्त करने योग्य हैं।

जिला शिक्षा पदाधिकारी औरंगाबाद की ओर से जो भी 10 शिक्षक के स्पष्टीकरण का पत्र निर्गत किया गया है उनके प्राप्तांक CTET में 90 नंबर से कम है। ऐसी स्थिति में उन्हें तीन दिनों के अंदर स्पष्ट करना होगा कि क्यों ना उनके अभ्यर्थी को निरस्त करते हुए उनके नियुक्त को रद्द किया जाय। इधर शिक्षा विभाग औरंगाबाद के सूत्रों की माने तो ऐसे संकट शिक्षक हैं जिन्हें स्टेट CTET में प्राप्तांक 90 से काम आए हैं जिनकी नौकरी खतरे में है।

Bihar Teachers News : K K Pathak ने शिक्षकों को फिर दे दिया टेंशन, शिक्षकों को भीषण गर्मी में भी राहत नहीं।

Leave a Comment