Jio New Recharge Plan 299 Rupees : अगर आप अभी जिओ का कस्टमर है तो आपको बता दे की जिओ की तरफ से अभी 299 रुपए वाले रिचार्ज प्लान को लांच किया गया है। जिओ के 299 रुपए वाले रिचार्ज प्लान में क्या-क्या मिलेंगे आईए जानते हैं।
जिओ लाया सस्ता प्लान
जिओ अपने पोर्टफोलियो में तरह-तरह के रिचार्ज प्लान रखे हुए हैं। जियो अपने ग्राहक के अनुसार प्लेन में बदलाव करता रहता है। जिओ की तरफ से अभी 299 रुपए वाले रिचार्ज प्लान को पेश किया गया है।
टेलीकॉम मार्केट की तरह जियो ने OTT कैटेगरी में यूजर्स को सस्ते प्लान ऑफर करना शुरू कर दिया है। कंपनी के तरफ से नया प्लान को लांच किया गया है। जिओ के तरफ से 299 रुपए वाले प्लान को लॉन्च किए गए हैं। आपको बता दे कि इससे पहले कंपनी दो नए रिचार्ज प्लान ₹29 वाले और 89 रुपए वाले रिचार्ज प्लान को लांच किया था। यह दोनों प्लान एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है।
Jio New Recharge Plan : जिओ का रिचार्ज 299 रुपया में क्या-क्या मिलेगा लाभ।
अगर आप जियो की तरफ से लांच किए गए 299 रुपए वाले रिचार्ज प्लान को एक्टिव करवाते हैं तो आपको इस प्लान में 12 महीने तक JIO Cinema Premimum का आप उठा सकते हैं। आपको बता दे कंपनी पहले 999 रुपए के प्लेन में एक साल की वैलिडिटी दे रही थी। हालांकि 299 रुपए का प्लान एक स्पेशल ऑफर प्लान है।
ये भी पढ़े >>> Airtel Recharge Plan : एयरटेल ने शुरू किया 148 वाले रिचार्ज प्लान, प्लान में मिलेगा यह बेनिफिट।
डिस्काउंट पर मिल रहा है यह प्लान
आपको बता दे कि यह प्लान अभी-अभी जारी किया गया है। मात्र 299 रुपए में आप यह रिचार्ज करवा सकते हैं। क्योंकि इसकी कीमत भविष्य में बढ़ सकता है। ओरिजिनल प्राइस 599 है जो डिस्काउंट के बाद 299 रुपए में उपलब्ध है। हालांकि यह 999 रुपए के प्लान से काफी कम है।
अगर आप 299 रुपए वाले रिचार्ज प्लान को एक्टिव करवाते हैं तो आपको जिओ सिनेमा (Jio Cinema) लैपटॉप और स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी सभी प्लेटफार्म पर एक्सेस कर सकते हैं। कंपनी की तरफ से IPL का फ्री टेलीकास्ट कर रही है।
ये भी पढ़े >>> Jio Recharge Plan : जिओ ने लांच किया 123 रुपया का नया रिचार्ज प्लान।